जाम्पा, रिचर्डसन ने निजी कारणों से आईपीएल छोड़ा : आरसीबी

जाम्पा, रिचर्डसन ने निजी कारणों से आईपीएल छोड़ा : आरसीबी

जाम्पा, रिचर्डसन ने निजी कारणों से आईपीएल छोड़ा : आरसीबी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: April 26, 2021 6:52 am IST

अहमदाबाद, 26 अप्रैल ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों से आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है । उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के आस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाये ने भी भारत में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए आस्ट्रेलिया में प्रवेश निषेध होने की आशंका से लीग छोड़ने का फैसला किया ।

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा ,‘‘ एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है ।’’

 ⁠

लेग स्पिनर जाम्पा को डेढ करोड़ और रिचर्डसन को चार करोड़ रूपये में खरीदा गया था ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में