16 Second Viral Video: इंटरनेट पर कहर ढा रहा अंजलि अरोड़ा के 16 सेकंड का ये वीडियो.. छिप-छिपकर देख रहे फैंस, फिर भी नहीं भर रहा मन..
16 Second Viral Video Anjali Arora: अंजलि के इस वीडियो को लेकर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल इस वीडियो में अंजलि जिस जगह डांस कर रहीं हैं उसको लेकर फैंस में काफी नाराजगी है। वो बार में डांस करने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना कर रहीं हैं।
16 Second Viral Video Anjali Arora || Image- IBC24 News Archive
- अंजलि अरोड़ा का 16 सेकंड वीडियो वायरल
- स्टेज शो डांस पर मचा बवाल
- सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग
16 Second Viral Video Anjali Arora: मुंबई: “कच्चा बादाम” से इंटरनेट पर धूम मचाने वाली अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार किसी फिल्म या शो के लिए नहीं, बल्कि अपने एक धमाकेदार डांस करने के लिए। वायरल हो रहे इस वीडियो में वह दर्शकों के साथ संगीत का आनंद लेती दिख रही हैं। कुछ ही घंटों में इसने ऑनलाइन बहस छेड़ दी।
Anjali Arora Hot Videos: स्टेज शो पर दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस
अंजलि को किसी भोजपुरी गाने पर आत्मविश्वास के साथ डांस फ्लोर पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है। रेड ड्रेस में परफॉर्मर्स के साथ डांस करते हुए ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर खूब शेयर किए गए इस वीडियो ने कई यूजर्स को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि अंजलि ने एक्टिंग और लोगों को प्रभावित करने से हटकर स्टेज शो में परफॉर्म करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है।
Anjali Arora Latest Dance Moves: वायरल वीडियो पर हुई ट्रोल
16 Second Viral Video Anjali Arora: अंजलि के इस वीडियो को लेकर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल इस वीडियो में अंजलि जिस जगह डांस कर रहीं हैं उसको लेकर फैंस में काफी नाराजगी है। वो बार में डांस करने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना कर रहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “छपरी लोगों की क्वीन” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वो 5 kg मेकअप करती हैं और ओवरएक्टिंग करती हैं।
Fortuner की किश्तें भरने के लिए अब कहाँ कहाँ नाचना पड़ रहा है अंजलि दीदी को
😜😜😜😜😜😜😜 pic.twitter.com/OvxapoDPaI— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) December 16, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- डूब जाएंगे पैसे… शेयर मार्केट निवेशक सावधान! रायपुर में छिपा था नया फ्रॉड रैकेट, ठगी का तरीका जान उड़ जाएंगे होश
- शह मात The Big Debate: जुबान की कटार..रेड लाइन पार! क्या अब मुद्दों की जगह जुमलों पर चलेगी सियासत? देखें रिपोर्ट
- Dr. Rashmi Suicide Attempt Case: एम्स की असि. प्रोफेसर ने की सुसाइड की कोशिश। काम में लापरवाही को लेकर मिला था नोटिस

Facebook



