Sasur Aur Bahu Ka Video: बहू ने पूरा किया ससुर का सपना, दोनों की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल, Video देख आपकी भी आंखें भर आएंगी
Sasur Aur Bahu Ka Video: बहू ने पूरा किया ससुर का सपना, दोनों की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल, Video देख आपकी भी आंखें भर आएंगी
Sasur Aur Bahu Ka Video/Image Source: IBC24
- ससुर की पहली हवाई यात्रा
- ससुर-बहू की क्यूट बॉन्डिंग
- इंटरनेट पर मचाई धूम
Sasur Aur Bahu Ka Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हर्षिता ताडा ने अपने ससुर की पहली हवाई यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
जब ससुर जी ने पहली बार प्लेन में कदम रखा… (Sasur Aur Bahu Video)
Sasur Aur Bahu Ka Video: वायरल क्लिप में ससुर की मासूमियत भरी घबराहट और बहू हर्षिता के साथ उनकी प्यारी बॉन्डिंग बखूबी दिख रही है। हर्षिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @harshi_tadaa पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा पहली बार हवाई जहाज में बैठे हैं। वीडियो में हर्षिता बताती हैं कि उनके ससुर जब एयरपोर्ट पहुंचे और प्लेन उड़ान भरने लगा, तो वह बार-बार घबराते हुए पूछ रहे थे अरे यह गिरने वाला तो नहीं है यह गिरेगा तो नहीं हर्षिता मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि उनके ससुर ने जीवन में हॉकी खेली है कई लड़ाइयां लड़ी हैं, लेकिन प्लेन में कभी नहीं बैठे थे। और अब उन्होंने उनका यह सपना पूरा कर दिया।
बहू का प्यारा अंदाज देख लोग हुए दीवाने (Viral Video Sasur Bahu)
Sasur Aur Bahu Ka Video: पिता-बेटी की जोड़ी हमेशा से लोगों को पसंद आती रही है, लेकिन इस वीडियो में नेटिजन्स को ससुर और बहू की नई और बेहद क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली। वीडियो पर लोगों के दिल छू लेने वाले कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपके जैसी वाइफ और बहू सबको मिले। दूसरे ने कहा कि आपके ससुर जी के रिएक्शन ने दिल जीत लिया। एक अन्य ने कमेंट किया बेस्ट बहू।
Instagram पर यह पोस्ट देखें

Facebook



