जमशेदपुर ने चेन्नईयिन को हराया, सेमीफाइनल के करीब पहुंचा
जमशेदपुर ने चेन्नईयिन को हराया, सेमीफाइनल के करीब पहुंचा
वास्को, 20 फरवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग के एकतरफा मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी को 4-1 से हराया जिससे वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
जमशेदपुर एफसी के लिये रित्विक दास (23वें), बोरिस सिंह (33वें) और डेनियल चिमा चुकवु (40वें) ने गोल किये। दीपक देवरानी 46वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठे जिससे जमशेदपुर के 16 मैचों में 31 अंक हो गये।
वह अब शीर्ष पर चल रही हैदराबाद एफसी से एक अंक पीछे है।
चेन्नईयिन के लिये नेरीजस वालस्किस ने 62वें मिनट में सांत्वना गोल दागा। जो 17 मैचों में 20 अंक से तालिका में आठवें स्थान पर है लेकिन सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



