जमशेदपुर, आठ अगस्त (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने 1 लद्दाख एफसी को 2-0 जबकि गत चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को शिलांग लाजोंग एफसी पर 2-1 से जीत हासिल कर 134वें डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
डिफेंडर सिजू के 28वें मिनट में किये आत्मघाती गोल से जमशेदपुर की टीम का बढ़त मिल गयी। मध्यांतर के ठीक बाद प्रफुल ने फ्री-किक से मिली गेंद को गोल में डालकर इस बढ़त को दोगुना कर दिया।
जमशेदपुर ने ग्रुप चरण में तीन मैचों में तीसरी जीत के साथ अंतिम आठ में अपनी जगह बना ली।
शिलांग में खेले गये रोमांचक मुकाबले में अलाएद्दीन अजाराई के दो गोल की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शिलॉन्ग लाजोंग एफसी को 2-1 से हराया।
इस जीत के साथ ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने एक मैच बाकी रहते ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
भाषा आनन्द
आनन्द