नॉर्थईस्ट पर जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के करीब पहुंचा जमशेदपुर

नॉर्थईस्ट पर जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के करीब पहुंचा जमशेदपुर

नॉर्थईस्ट पर जीत से  सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के करीब पहुंचा जमशेदपुर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: February 25, 2022 10:31 pm IST

मड़गांव, 25 फरवरी (भाषा) स्थानापन्न स्ट्राइकर जॉर्डन मरे के मैच के 85वें मिनट में किये गये निर्णायक गोल के दम पर जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 3-2 से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही टीम पहली बार आईएसएल के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गयी है।

  अपनी दसवी जीत से जमशेदपुर 17 मैचों में 34 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है और वो सेमीफाइनल में पहुंचने से महज एक अंक दूर है।  कोच ओवेन कोयल की टीम ने दस मैच जीते हैं और चार ड्रा खेले हैं। वहीं, अपनी 12वीं हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड दसवें स्थान पर बनी हुई है। कोच खालिद जमील की टीम 19 मैचों से 13 अंक जुटा सकी है।

 ⁠

मैच का पहला गोल 35वें मिनट में मिडफील्डर लेन डोंगेल के हैडर से जमशेदपुर एफसी को 1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद 59वें मिनट में ग्रेग स्टीवर्ट ने बेहतरीन फिनिशिंग करके जमशेदपुर की बढ़त को 2-0 कर दिया।  स्टीवर्ट का यह इस सत्र में दसवां गोल था।

नॉर्थईस्ट के लिए मैच 66वें मिनट में स्थानापन्न फॉरवर्ड लालदानमाविआ राल्टे ने गोल कर अंतर को कुछ कम करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया।  इसके अगले मिनट में ही स्थानापन्न ब्राजीली स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो ने नॉर्थईस्ट को 2-2 की बराबरी दिला दी।

जब मैच बराबरी की ओर बढ़ रहा था तब 85वें मिनट में स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड  मरे ने बेहतरीन गोल करके जमशेदपुर को फिर से आगे करते हुए स्कोर 3-2 कर दिया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में