जाह्नवी, ओम अखिल भारतीय शतरंज मास्टर्स के दूसरे दौर में चमके
जाह्नवी, ओम अखिल भारतीय शतरंज मास्टर्स के दूसरे दौर में चमके
मुंबई, 11 मई (भाषा) जाह्नवी सोनेजी और ओम गडा ने रविवार को यहां अखिल भारतीय मास्टर्स फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
काले मोहरों से खेलते हुए जाह्नवी ने हेमंत इशान पर शानदार जीत हासिल की जबकि ओम ने अवनीश शेट्टी को हराया।
शीर्ष 10 बोर्ड में अन्य उल्लेखनीय परिणामों में अजय अग्रवाल ने अनिरुद्ध अय्यर को हराया और मिलिंद आभा ने ए कुमार को बराबरी पर रोका।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



