जश मोदी, पार्थ मगर और सार्थक आर्या नॉकआउट में

जश मोदी, पार्थ मगर और सार्थक आर्या नॉकआउट में

जश मोदी, पार्थ मगर और सार्थक आर्या नॉकआउट में
Modified Date: January 8, 2026 / 08:22 pm IST
Published Date: January 8, 2026 8:22 pm IST

वड़ोदरा, आठ जनवरी (भाषा) जश मोदी, पार्थ मगर और सार्थक आर्या ने बृहस्पतिवार को यहां अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए डब्लयूटीटी फीडर सीरीज के क्वालीफाइंग नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।

ग्रुप तीन में जश मोदी ने भूटान के डॉर्जी लेकी को 3-0 से पराजित किया। अब उनका सामना ग्रुप पांच के शीर्ष पर रहे श्रीराम शिवम से होगा।

ग्रुप दो में पार्थ मगर ने अपने दूसरे मैच में हर्ष मेरोथा को 3-0 से हराया। वहीं, सार्थक आर्या ने ग्रुप 11 में शयान सरकार को 11-2, 11-5, 11-3 से मात दी।

 ⁠

नॉकआउट दौर में पार्थ मगर का सामना मेहान सेंटिल से होगा जबकि सार्थक आर्या अनुभवी रेगन अल्बुकर्क से भिड़ेंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में