जैस्मीन विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर से बाहर

जैस्मीन विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर से बाहर

  •  
  • Publish Date - March 4, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - March 4, 2024 / 07:39 PM IST

बस्तो अर्सिजियो (इटली), चार मार्च (भाषा) भारत का पहले विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया पहले दौर में ही बाहर हो गयीं।

2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली जैस्मीन को रविवार को यहां महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के राउंड 64 मैच में जापान की अयाका तागुची से 0-5 से हार मिली।

इससे पहले रविवार को दीपक भोरिया (51 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।

छह भारतीय मुक्केबाज अब भी पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ में बने हुए हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना