जैसमीन विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में, सनामाचा और साक्षी बाहर

जैसमीन विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में, सनामाचा और साक्षी बाहर

जैसमीन विश्व चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में, सनामाचा और साक्षी बाहर
Modified Date: September 8, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: September 8, 2025 8:58 pm IST

लिवरपूल, आठ सितंबर (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैसमीन लंबोरिया ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहले पदक की ओर कदम बढाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि भारत के दो अन्य मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए।

तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप खेल रही जैसमीन ने महिलाओं के 57 किलो वर्ग के अंतिम 16 में ब्राजील की दो बार की ओलंपियन जूसीलेन सेरकीरा रोमेउ को 5 . 0 से हराया ।

दोनों के बीच जुलाई में अस्ताना टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक के लिये मुकाबला हुआ था जिसमे जैसमीन विजयी रही थी ।

 ⁠

अब जैसमीन विश्व चैम्पियनशिप पदक से एक जीत दूर है । उनका सामना क्वार्टर फाइनल में एशियाई अंडर 22 चैम्पियन उजबेकिस्तान की कुमोराबोनू मामाजोनोवा से होगा ।

पुरूष वर्ग में अबिनाश जामवाल ने 65 किलो वर्ग में मैक्सिको के हुगो बैरोन को 5 . 0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई । वहीं सनामाचा चानू ( 70 किलो ) और साक्षी चौधरी (54 किलो ) दोनों अंतिम 16 में हारकर बाहर हो गई ।

चानू को कजाखस्तान की नताल्या बोगदानोवा ने हराया जबकि साक्षी को पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता और दो बार विश्व चैम्पियनशिप के पदक जीत चुकी तुर्की की हतीस अकबास ने मात दी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में