ICC Test Cricketer of the Year: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

ICC Test Cricketer of the Year: जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज ही नहीं बल्कि अब साल 2025 के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर साबित हुए

ICC Test Cricketer of the Year: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

ICC Test Cricketer of the Year / Image Credit : Japrit Bumrah

Modified Date: January 27, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: January 27, 2025 4:17 pm IST

नई दिल्ली: ICC Test Cricketer of the Year: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज ही नहीं बल्कि अब साल 2025 के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर साबित हुए हैं। ICC ने बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। यह मुकाम हासिल करने वाले बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

बुमराह भारत की तरफ से ऐसे छठे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी के इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। इससे पहले इस लिस्ट में दिग्गज आर अश्विन, विराट कोहली समेत कुछ स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: JPC On Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर जारी जेपीसी की बैठक खत्म, सत्ता पक्ष के 14 संशोधन को पारित, विपक्ष के सभी संशोधन अस्वीकार 

 ⁠

इंजरी के बाद बुमराह ने किया बेहतरीन कमबैक

ICC Test Cricketer of the Year: बुमराह पीठ की इंजरी के चलते लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापस आए. साल 2024 में बुमराह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत साल के अंत तक अपने नाम के आगे 71 विकेट लगा दिए। बुमराह की टक्कर इंग्लैंड के गस एटकिंसन से थी जिन्होंने 11 टेस्ट में 52 के आंकड़ों के साथ साल का अंत किया था।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.