जेडोन सांचो के गोल से डोर्टमंड जर्मन कप के सेमीफाइनल में

जेडोन सांचो के गोल से डोर्टमंड जर्मन कप के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

बर्लिन, तीन मार्च (एपी) जेडोन सांचो के गोल की मदद से बोरुसिया डोर्टमंड ने बोरुसिया मोनशेनग्लाबाख को 1-0 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मैच का एकमात्र गोल सांचो ने 66वें मिनट में किया।

दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में हालांकि डोर्टमंड के महमूद दाहूद को लाल कार्ड भी दिखाया गया।

इससे पहले जेन रेगेन्सबर्ग और वर्डर ब्रेमेन के बीच पहले क्वार्टर फाइनल को सोमवार को सेकेंड डिविजन की इन टीमों में कोरोना वायरस मामलों के कारण रद्द कर दिया गया।

एपी सुधीर

सुधीर