जीव लीजेंड्स टूर पर संयुक्त 19वें स्थान पर रहे
जीव लीजेंड्स टूर पर संयुक्त 19वें स्थान पर रहे
मारबेला (स्पेन), 17 फरवरी (भाषा) भारत के अनुभवी गोल्फर जीव मिल्खा सिंह रविवार को यहां 2025 लीजेंड्स टूर की मारबेला स्टेस्योर प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर रहे।
जीव ने अंतिम दौर में 71 का स्कोर बनाया। उन्होंने चार बर्डी की लेकिन एक बोगी और एक डबल बोगी भी कर गए। उन्होंने कुल तीन अंडर के स्कोर से शीर्ष 20 में जगह बनाई।
जीव ने पहले दो दौर में 68 और 73 का स्कोर बनाया था।
साइमन ग्रिफिथ्स ने कुल 15 अंडर के स्कोर के साथ लीजेंड्स टूर का सत्र का पहला टूर्नामेंट जीता। उन्होंने कोलिन मोंटगोमरी, मिगुएल एंजेल जिमेनेज, स्टीफन गैलाशर और स्कॉट हैंड जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



