जीव मिल्खा सिंह चैंपियंस टूर पर संयुक्त 28वें स्थान पर रहे
जीव मिल्खा सिंह चैंपियंस टूर पर संयुक्त 28वें स्थान पर रहे
रबात (मोरक्को), नौ फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने रविवार को यहां सत्र के शुरूआती पीजीए टूर चैंपियंस में एक ऐस लगाकर 75 का का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 28वें स्थान पर रहे।
पहले दो दिन में 74 और 72 का कार्ड खेलने वाले जीव का कुल स्कोर दो ओवर का रहा।
मिगुएल एंजेल जिमिनेज (69) ने स्टीवन अल्कर को पछाड़कर दो स्ट्रोक से जीत दर्ज की।
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



