लुसाका (जांबिया), 19 अगस्त (भाषा) भारत के जीव मिल्खा सिंह जांबिया लीजेंड्स गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर रहे।
जीव ने अंतिम दौर की शुरुआत चार होल में तीन बर्डी के साथ की। उन्होंने अंतिम दौर में कुल चार बर्डी, एक ईगल और तीन बोगी से तीन अंडर का स्कोर बनाया।
जीव अब एचएसबीसी लीजेंड्स इंडियन चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे जिसकी मेजबानी वह स्वयं कर रहे हैं।
जांबिया लीजेंड्स का खिताब दक्षिण अफ्रीका के कीथ होर्ने ने जीता जो लीजेंड्स टूर पर उनका पहला खिताब है।
भाषा सुधीर
सुधीर