मारबेला (स्पेन), 16 फरवरी (भाषा) भारत के जीव मिल्खा सिंह दूसरे दौर में एक ओवर 73 के स्कोर से यहां सत्र के शुरुआती मारबेला लीजेंड्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 19वें स्थान पर खिसक गए।
पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर चल रहे जीव का 36 होल के बाद कुल स्कोर तीन अंडर 141 है। उन्होंने पहले दौर में चार अंडर 68 का स्कोर बनाया था।
साइमन ग्रीफिथ्स (65 और 68) 11 अंडर के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि कोलिन मोंटगोमरी (65 और 70) नौ अंडर के कुल स्कोर से दूसरे पायदान पर हैं।
टूर्नामेंट में अब सिर्फ एक दौर का खेल बाकी है।
भाषा
सुधीर पंत
पंत