जेहान ने इतिहास रचा, एफ2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

जेहान ने इतिहास रचा, एफ2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

जेहान ने इतिहास रचा, एफ2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: December 6, 2020 4:52 pm IST

साखिर (बहरीन), छह दिसंबर (भाषा) भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को यहां साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गये।

फार्मूला टू चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय भारतीय सत्र की अंतिम फार्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे।

रेयो रेसिंग के लिये ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे। टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गये।

 ⁠

जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फार्मूला टू रेस जीत ली।

उनके जापानी साथी युकी सुनोडा दूसरे स्थान पर रहे, वह जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे।

जेहान ने कहा, ‘‘मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह की समान सुविधायें नहीं हों लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करो तो आप ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हो। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में