जेहान दारूवाला ने दोनों रेस में पोडियम पर जगह बनाई
जेहान दारूवाला ने दोनों रेस में पोडियम पर जगह बनाई
जेद्दा, 20 मार्च ( भाषा ) भारत के जेहान दारूवाला ने फार्मूला 2 चैम्पियनशिप के सऊदी अरब राउंड में दोनों रेस में शीर्ष तीन में जगह बनाई ।
डच टीम एमपी मोटरस्पोर्ट के ड्राइवर जेहान शनिवार को स्प्रिंट रेस में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए । इसके बाद उन्होंने फीचर रेस में भी पोडियम पर जगह बनाई । वह दोनों रेस में शीर्ष तीन में रहने वाले अकेले ड्राइवर रहे ।
अब फार्मूला 2 चैम्पियनशिप 31 मार्च से दो अप्रैल तक आस्ट्रेलिया में होगी जहां मेलबर्न के अलबर्ट पार्क पर पहली बार रेस आयोजित की जा रही है ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द

Facebook



