जेहान दारुवाला ने फार्मूला टू 2021 सत्र में दर्ज की दूसरी जीत

जेहान दारुवाला ने फार्मूला टू 2021 सत्र में दर्ज की दूसरी जीत

जेहान दारुवाला ने फार्मूला टू 2021 सत्र में दर्ज की दूसरी जीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 11, 2021 5:01 pm IST

अबुधाबी, 11 दिसंबर (भाषा) भारत के जेहान दारुवाला ने शनिवार को यहां दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2021 फॉर्मूला टू (एफटू) सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

  मुंबई के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फीचर रेस के लिए 10वें स्थान से क्वालीफाई करने के बाद पोल पोजीशन (शीर्ष स्थान) से स्प्रिंट रेस शुरू की थी।

कार्लिन टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस भारतीय ने शुरुआत में अपनी बढ़त कायम रखी लेकिन बाद में ब्राजील के फेलिपे द्रुगोविच ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और उनसे आगे निकल गये।

 ⁠

जेहान ने आखिरी क्षणों में शानदार वापसी करते हुए ब्राजील के खिलाड़ी को दो सेकेंड से पछाड़ दिया।

आस्ट्रेलिया के ऑस्कर पियस्ट्री तीसरे स्थान पर रहते हुए फॉर्मूला टू सत्र का खिताब अपने नाम किया।

फॉर्मूला टू स्प्रिंट रेस में पिछले साल बहरीन और इस साल की शुरुआत में मोंजा के बाद जेहान के करियर की यह तीसरी जीत है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में