मोनाको, 27 मई (भाषा) भारत के जेहान दारूवाला ने शनिवार को फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप की स्प्रिंट रेस में कड़ी चुनौती से पार पाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। यह पिछले दो वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने मोनाको में पोडियम में जगह बनाई।
नीदरलैंड की टीम एमपी मोटरस्पोर्ट की तरफ से भाग ले रहे जेहान जापान के रेसर आयुमु इवासा के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
जेहान ने इस 30 लैप की रेस में जापानी खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी लेकिन अंतिम क्षणों में वह उनसे पिछड़ गए।
यह भारतीय रेसर पिछले साल भी मोनाको चरण की स्प्रिंट रेस में दूसरे स्थान पर रहा था।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IND vs AUS 1st ODI Playing 11 : भारत और…
2 hours ago