जेहान ने फार्मूला ई में पहले अंक बनाए

जेहान ने फार्मूला ई में पहले अंक बनाए

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2024 / 03:00 PM IST
,
Published Date: April 15, 2024 3:00 pm IST
जेहान ने फार्मूला ई में पहले अंक बनाए

मिसानो (इटली), 15 अप्रैल (भाषा) भारत के जेहान दारूवाला ने पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक रेसिंग सीरीज फार्मूला ई में अपने पहले सत्र में खराब शुरुआत के बाद पहले अंक जुटाए।

फार्मूला टू में चार सत्र बिताने के बाद फार्मूला ई से जुड़ने वाले जेहान ने मासेराती एमएसजी रेसिंग की ओर से प्रतिस्पर्धा करते हुए रविवार को यहां मिसानो ई-प्री की दूसरी रेस में नौवें स्थान पर रहते हुए दो अंक हासिल किए। उन्होंने रेस की शुरुआत 21वें स्थान से की थी।

फिया विश्व चैंपियनशिप का दर्जा रखने वाली इस सीरीज में इससे पहले जेहान की शुरुआत खराब रही थी। अब तक उन्होंने जिन रेस में हिस्सा लिया उनमें से दो को पूरा नहीं कर पाए जबकि अन्य में 16वें, 20वें, 15वें और 17वें स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)