जेहान ने 2021 एफ-टू सत्र की शुरुआत दूसरे स्थान से की

जेहान ने 2021 एफ-टू सत्र की शुरुआत दूसरे स्थान से की

जेहान ने 2021 एफ-टू सत्र की शुरुआत दूसरे स्थान से की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: March 28, 2021 2:52 pm IST

बहरीन, 28 मार्च (भाषा) भारत के जेहान दारुवाला 2021 एफआईए फार्मूला टू (एफ-टू) चैम्पियनशिप सत्र के पहले चरण की शुरुआती रेस में रविवार को दूसरे स्थान पर रहे। इसका आयोजन बहरीन ग्रां प्री के साथ हुआ।

उन्होंने दूसरी रेस में भी शानदार जज्बा दिखाया और 11वें स्थान से चौथे स्थान तक पहुंच गये लेकिन मामूली अंतर से शीर्ष तीन में जगह बनाने से चूक गये।

आखिरी रेस में वह छठे स्थान पर रहे जिससे आठ चरण वाली इस रेस के पहले चरण के समापन पर तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।

 ⁠

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में