Jemimah Rodrigues Life Story: जेमिमा रोड्रिग्ज के पिता इवान पर धर्मांतरण करवाने का आरोप, पूरी तरह टूट गई थी टीम इंडिया को जीत दिलाने वाली बेटी, मैच के बाद किया यीशु का शुक्रिया
Jemimah Rodrigues Life Story: जेमिमा रोड्रिग्ज के पिता पर इवान धर्मांतरण करवाने का आरोप, पूरी तरह टूट गई थी टीम इंडिया को जीत दिलाने वाली बेटी
Jemimah Rodrigues Life Story: जेमिमा रोड्रिग्ज के पिता पर इवान धर्मांतरण करवाने का आरोप / Image: X
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन की शानदार शतकीय पारी
- पिता इवान रोड्रिग्स पर खार जिमखाना में धर्मांतरण से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के आरोप
- जेमिमा ने खुले तौर पर यीशु और अपने परिवार को धन्यवाद दिया,
नई दिल्ली: Jemimah Rodrigues Life Story टीम इंडिया ने महिला विश्वकप प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। इसके अलावा भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अहम योगदान दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया तीसरी बार विश्वकप फाइनल तक पहुंच गई है। इससे पहले 2005 और 2017 के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली दिग्गज खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं।
Jemimah Rodrigues Life Story दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 337 रन बनाकर भारतीय टीम को 338 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि लक्ष्य का पिछा करने मैदान में आई भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। स्मृति मांधाना और शेफाली वर्मा दोनों ही ओपनर जल्द पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 127 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। लेकिन विश्वकप प्रतियोगिता में आने से ठीक एक साल पहले जेमिमा रोड्रिग्ज को बड़े दर्द से गुजरना पड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने जेमिमा के पिता की सदस्यता रद्द कर दी थी। जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स पर धर्मांतरण से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के आरोप लगे थे। यह कार्रवाई खार जिमखाना के कुछ सदस्यों द्वारा उनके पिता इवान द्वारा क्लब परिसर का उपयोग धार्मिक गतिविधियों के लिए आरोप लगाने पर हुई थी। क्लब के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई थी। यह कहा गया है कि धार्मिक कार्यक्रम में धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था। उस विवाद ने जेमिमा को बुरी तरह तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत किया।
बात करें जेमिमा के प्रदर्शन की तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। वह सिर्फ एक ही अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगा पाई थीं। जेमिमा ने 0, 32, 0, 33, 76*, 127* स्कोर इस वर्ल्ड कप में अब तक किए हैं। हालांकि, उनका काम पूरा नहीं हुआ है और उनके ऊपर टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जीत दिलाने पर होगी। वह वर्ल्ड कप नॉकआउट रन-चेज में शतक बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले इंग्लैंड की नेट-साइवर ब्रंट (148*) ने 2022 के फाइनल में ऐसा किया था।
यीशु का शुक्रिया
जेमिमा ने कहा, ”सबसे पहले, मैं यीशु का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं यह सब अकेले नहीं कर सकती थी। मुझे पता है कि उन्होंने आज मुझे इस मुश्किल दौर से निकाला। मैं अपनी माँ, अपने पिताजी, अपने कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने इस दौरान मुझ पर विश्वास किया। पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन यह एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है।”

Facebook



