Jaipur High Court: हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! परिसर में अफरा-तफरी का माहौल, वकील और अधिकारी बाहर निकले, देखें वीडियो

Jaipur High Court: हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! परिसर में अफरा-तफरी का माहौल, वकील और अधिकारी बाहर निकले, देखें वीडियो

  • Reported By: Ranjan Dave

    ,
  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 01:21 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 01:21 PM IST

Jaipur High Court/Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • जयपुर हाईकोर्ट बम धमकी,
  • अफरा-तफरी का माहौल,
  • वकील और अधिकारी बाहर निकले,

जयपुर: Jaipur High Court:  जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी की सूचना मेल के जरिए प्राप्त हुई। इस पर हाईकोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Jaipur High Court:  सभी वकील, कर्मचारी और अधिकारी तुरंत अपने चेंबरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। जांच शुरू कर दी गई है और परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें

जयपुर हाईकोर्ट को धमकी मिलने की खबर सही है?

हाँ, जयपुर हाईकोर्ट को मेल के जरिए बम धमकी मिली थी, जिसके बाद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई और अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की।

जयपुर हाईकोर्ट धमकी मिलने पर क्या कार्रवाई हुई?

जांच शुरू कर दी गई है, परिसर को खाली कराया गया, पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

जयपुर हाईकोर्ट धमकी मामले में आम लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

हाईकोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ से बचें, अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और किसी संदिग्ध सूचना या वस्तु को तुरंत पुलिस को सूचित करें।