CG News: सीएम विष्णु देव साय स्कूली बच्चों और आमजनों के साथ ‘एकता दौड़’ में हुए शामिल, मुख्यमंत्री साय ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, कहा- विविधता में ही भारत की ताकत

CG News: सीएम विष्णु देव साय स्कूली बच्चों और आमजनों के साथ ‘एकता दौड़’ में हुए शामिल, मुख्यमंत्री साय ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, कहा- विविधता में ही भारत की ताकत

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 01:07 PM IST

CG News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रीय एकता दिवस
  • मुख्यमंत्री साय ने दिलाई शपथ
  • कहा-विविधता में ही भारत की ताकत

रायपुर: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि वे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की नींव रखी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के साथ राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित ‘एकता दौड़’ में शामिल होकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरदार पटेल को उनकी दूरदृष्टि और अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण ही ‘भारत का लौह पुरुष’ कहा जाता है। राष्ट्र को एकजुट करने के उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत विविधताओं से परिपूर्ण देश है, और ‘विविधता में एकता’ की भावना हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह जोश सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

CG News: इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने का प्रण लेने का आह्वान किया और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक रंदर मिश्रा तथा छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

रायपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम कब और कैसे मनाया गया?

रायपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शास्त्री चौक से शारदा चौक तक ‘एकता दौड़’ में भाग लिया।

रायपुर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल हुए?

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक रंदर मिश्रा, छात्र एवं आमजन शामिल हुए।

रायपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य क्या है?

कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल की एकता और अखंड भारत के निर्माण में योगदान को याद करना, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संदेश देना और विविधताओं में एकता की भावना को बढ़ावा देना है।

ताजा खबर