जेसिका पेगुला एडीलेड इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में

जेसिका पेगुला एडीलेड इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 01:23 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 01:23 PM IST

एडीलेड, 10 जनवरी ( एपी ) दूसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने अमेरिका की ही बर्नार्डा पेरा को 4 . 6, 6 . 2, 6 . 3 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पेरा को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में जगह मिली थी । उन्होंने पहले दौर में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी पाउला बाडोसा को हराया था ।

अब उनका सामना अनास्तासिया पी से होगा जिसने क्वालीफायर कैटरीना सिनियाकोवा को 2 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी ।

यह टूर्नामेंट रविवार से मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिये अहम है ।

पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने आस्ट्रेलियाई क्वालीफायर एलेक्स बोल्ट को 6 . 3, 6 . 2 से हराया ।

वहीं मेलबर्न में चल रहे कूयोंग क्लासिक नुमाइशी टूर्नामेंट में यानिक सिनेर ने मार्क पोलमैंस को 6 . 4, 6 . 0 से मात दी ।

होबार्ट इंटरनेशनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिसे मेरटेंस ने अन्ना कैरोलिना एस को 6 . 2, 6 . 3 से हराया ।

एपी मोना

मोना