अहमदाबाद, छह दिसंबर (भाषा) झारखंड और राजस्थान शनिवार को यहां अपने अपने एलीट ग्रुप डी मैच जीतकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग चरण में पहुंच गए।
दोनों टीमों ने अब तक अपने सभी छह मैच जीते हैं और फिलहाल 24 अंक के साथ बराबरी पर हैं। दोनों के अभी एक-एक मैच बाकी हैं। दिल्ली 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
झारखंड ने कुमार कुशाग्र और विराट सिंह के शानदार अर्धशतक के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु को 28 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 29 रन पर उसके दो विकेट गिर गए। लेकिन कुशाग्र (48 गेंद में 84 रन) और विराट (39 गेंद में 72 रन) ने मिलकर 120 रन की साझेदारी करके 15वें ओवर में पारी को 150 के करीब पहुंचा दिया।
इसके बाद विराट और अनुकूल रॉय ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर झारखंड को 207 रन पर तीन विकेट के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
कुशाग्र ने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए जबकि विराट की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल थे।
जवाब में तमिलनाडु की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 179 रन पर सिमट गई। साई सुदर्शन (42 गेंद में 64 रन) की पारी से टीम 14वें ओवर में दो विकेट पर 124 रन बना चुकी थी।
लेकिन इसी ओवर में सुदर्शन के रन आउट होने से टीम लड़खड़ा गई और इससे उबर नहीं सकी।
सुशांत मिश्रा (51 रन पर दो विकेट) और बाल कृष्ण (29 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिए।
एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने रनों के मामले में अपनी सबसे करीबी टी20 जीत दर्ज की जिसमें उसने कर्नाटक को एक रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें विश्वराज जडेजा (40) और सिद्धांत राणा (42) की बदौलत टीम ने आठ विकेट पर 178 रन बनाए।
इसके बाद उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें चेतन सकारिया (37 रन रन देकर दो विकेट), जयदेव उनादकट (29 रन देकर दो विकेट) और प्रेरक मांकड़ (37 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर कर्नाटक को नौ विकेट पर 177 रन ही बनाने दिए।
देवदत्त पडिक्कल की 66 रन की पारी ने कर्नाटक 13वें ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बना चुका था। लेकिन 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर मनवंत कुमार एल (9) और शुभांग हेगड़े (14) के लगातार विकेट गिरने से जीत की उम्मीद टूट गई। आखिर में 11वें नंबर के बल्लेबाज विजयकुमार वैशाक के आखिरी ओवरों में दो चौके लगाए लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक हार गया।
दिन के अन्य मैच में राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकुल चौधरी ने 26 गेंद में 62 रन बनाकर राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। शुभम गढ़वाल (29), करण लांबा (31) और कुणाल सिंह राठौड़ (26) ने इस दौरान अहम योगदान दिया।
इससे पहले दिल्ली ने पांच विकेट पर 175 रन बनाए। उसके लिए यश धुल (38), आयुष बडोनी (30) और तेजस्वी दहिया (33) ने 30 से ज्यादा रन बनाए।
एक और मैच में कप्तान कुणाल चंदेल ने 37 गेंद में 51 रन की पारी खेली, जिसके बाद जगदीश सुचित ने सात गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 21 रन बनाकर उत्तराखंड को त्रिपुरा पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया जबकि श्रीदम पॉल ने 22 गेंद में 43 रन की पारी खेली जिससे त्रिपुरा ने छह विकेट पर 163 रन बनाए।
उत्तराखंड ने 15 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बना लिए थे लेकिन चंदेल और सुचित ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी पक्का किया कि वे आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर लें।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द