झारखंड का सेंट पैट्रिक स्कूल सुब्रतो कप फाइनल में जीएसएसएस हरियाणा से भिड़ेगा
झारखंड का सेंट पैट्रिक स्कूल सुब्रतो कप फाइनल में जीएसएसएस हरियाणा से भिड़ेगा
नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) गत चैम्पियन झारखंड का सेंट पैट्रिक स्कूल 62वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के जूनियर बालिका (अंडर-17) वर्ग के फाइनल में मंगलवार को हरियाणा के जीएसएसएस अलखपुरा से भिड़ेगा।
सेंट पैट्रिक स्कूल ने सेमीफाइनल में मिजोरम के होम मिशन स्कूल को 2-0 से शिकस्त दी।
जीएसएसएस अलखपुरा ने दिन के पहले सेमीफाइनल में रिशिका के निर्णायक गोल के दम पर मणिपुर के आनंद पूर्णा स्कूल ऑफ साइंस को पराजित किया।
साल 2015 और 2016 की चैम्पियन जीएसएसएस अलखपुरा ने क्वार्टर फाइनल में असम के लोहित डिकरोंग एचएसएस को हराया था।
मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 39 गोल करने वाली सेंट पैट्रिक की टीम ने अंतिम आठ मुकाबले में त्रिपुरा स्पोर्ट्स स्कूल को 5-0 से शिकस्त दी थी।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



