कोरोना वायरस से जूझ रहे जिनोआ ने सिरी ए में वेरोना को बराबरी पर रोका | Jinoa, battling corona virus, stopped Verona on par in Siri A.

कोरोना वायरस से जूझ रहे जिनोआ ने सिरी ए में वेरोना को बराबरी पर रोका

कोरोना वायरस से जूझ रहे जिनोआ ने सिरी ए में वेरोना को बराबरी पर रोका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 20, 2020/4:54 am IST

वेरोना (इटली), 20 अक्टूबर (एपी) कोरोना वायरस के कारण सात खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद जिनोआ ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को हेलास वेरोना को गोल रहित बराबरी पर रोक दिया।

तीन हफ्ते से अधिक समय में यह जिनोआ का पहला मैच था। इससे पहले जिनोआ के 20 से अधिक खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन अक्टूबर को टोरिनो के खिलाफ होने वाले टीम के मैच को स्थगित कर दिया गया था।

वेरोना के चार मैचों में सात जबकि जिनोआ के तीन मैचों में चार अंक हैं।

वेरोना के खिलाफ जिनोआ को एक अंक दिलाने में गोलकीपर मातिया पेरिन की अहम भूमिका रही जिन्होंने कई शानदार बचाव किए।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers