चंडीगढ़, 12 दिसंबर (भाषा) पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक और कप्तान प्रदीप सांगवान के पांच विकेट की बदौलत दिल्ली ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के रोमांचक ग्रुप सी मुकाबले में हरियाणा को 10 रन से हरा दिया।
सिद्धू ने 100 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनकी ललित यादव (92 गेंद में 75 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 145 रन की भागीदारी से दिल्ली ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में हरियाणा की टीम 50 ओवर में 257 रन पर सिमट गयी जिसमें शिवम चौहान ने 136 गेंद में 107 रन और प्रमोद चंदिला (78) के साथ 166 रन की भागीदारी की।
हरियाणा का स्कोर तीन विकेट पर 236 रन था लेकिन सांगवान (52 रन देकर पांच विकेट) और मयंक यादव (61 रन देकर तीन विकेट) ने 21 रन के अंदर अंतिम सात विकेट झटक लिये।
इससे पहले दिल्ली की टीम 17 ओवर में 47 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी जिसने शिखर धवन (42 गेंद में 18 रन), वैभव कंडपाल (शून्य), हिम्मत सिंह (01) और क्षितिज शर्मा (39 गेंद में 17 रन) के विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद सिद्धू और ललित यादव क्रीज पर थे। इन दोनों ने सिर्फ पारी को ही नहीं संवारा बल्कि यादव के आउट होने से पहले टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया।
हालांकि दिल्ली के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने का श्रेय विकेटकीपर अनुज रावत को जाता है जिन्होंने 16 गेंद में नाबाद 44 रन के दौरान पांच छक्के जमाये।
युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र के आल राउंडर प्रेरक मांकड (72 गेंद में नाबाद 106 रन) की बदौलत झारखंड को सात विकेट से हराने में सफल रही जिसने 211 रन का लक्ष्य दिया था।
ग्रुप के तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया।
हैदराबाद की टीम तेज गेंदबाज यश दयाल के पांच विकेट झटकने से 149 रन पर सिमट गयी। जवाब में उत्तर प्रदेश ने यह लक्ष्य 26 ओवर में हासिल कर लिया जिसके लिये कर्ण शर्मा ने 44 रन बनाये।
भाषा नमिता मोना
मोना