जेएसडब्ल्यू ने ऋषभ पंत को अनुबंधित किया

जेएसडब्ल्यू ने ऋषभ पंत को अनुबंधित किया

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
Published Date: January 20, 2021 8:15 am IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय जीत के नायक रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ कई साल का करार किया है जिसके तहत यह कंपनी इस क्रिकेटर के व्यावसायिक और विपणन अधिकारों को देखेगी।

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने बुधवार को पंत के साथ अनुबंध करने की घोषणा की। इससे पहले पंत कार्नरस्टोन स्पोर्ट एंड इंटरटेनमेंट प्रा.लि. से जुड़े थे।

पंत की नाबाद 89 रन की पारी की मदद से भारत ने मंगलवार को 328 रन का लक्ष्य हासिल करके आस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में तीन विकेट से हराया। भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीतकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी भी बरकरार रखी।

जेएसडब्ल्यूए स्पोर्ट्स अधिकतर ओलंपिक खेलों, फुटबॉल और कबड्डी से जुड़े खिलाड़ियों का काम देखता रहा है। इनमें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और एक अन्य स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हैं।

भाषा

पंत

पंत

लेखक के बारे में