जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: June 25, 2021 12:38 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) भारतीय जुडोका (जूडो खिलाड़ी) सुशीला देवी ने महाद्वीपीय कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया जिसकी पुष्टि शुक्रवार को इस खेल के अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने की।

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ के मुताबिक 48 किग्रा भारवर्ग की इस खिलाड़ी के नाम 989 अंक है, जिससे उसने एशियाई सूची में सातवें स्थान पर रहते हुए कोटा सुनिश्चित किया।

महाद्वीपीय कोटा क्षेत्र के जूडो खिलाड़ी की रैंकिंग के आधार पर दिए जाते हैं। एशिया के पास 10 कोटा स्थान हैं।

 ⁠

इस 26 साल की खिलाड़ी के लिए यह पहला ओलंपिक होगा।

हर क्षेत्र से एक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सिर्फ एक खिलाड़ी महाद्वीपीय कोटे के जरिए क्वालीफाई करने का हकदार होता है।

इससे पहले अवतार सिंह इकलौते जूडो खिलाड़ी है जिन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक के 90 किग्रा में भाग लिया था।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में