जुरेल की नाबाद शतकीय पारी से उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को हराकर जारी रखी जीत की लय
जुरेल की नाबाद शतकीय पारी से उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को हराकर जारी रखी जीत की लय
राजकोट, 29 दिसंबर (भाषा) युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (नाबाद 160) की आक्रामक नाबाद शतकीय पारी के बूते उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में सोमवार को यहां बड़ौदा को 54 रन से शिकस्त दी।
जुरेल ने 101 गेंद की नाबाद पारी में 15 चौके और आठ छक्कों के साथ भारत की टी20 विश्व कप टीम में चयन न होने की निराशा को कम किया। उन्हें रिंकू सिंह (67 गेंद में 63) और प्रशांत वीर (23 गेंद में 35) का अच्छा साथ मिला।
उत्तर प्रदेश ने सात विकेट पर 369 रन बनाने के बाद बड़ौदा की पारी को आखिरी गेंद पर 315 रन पर समेट दिया। इस जीत से टीम तीन मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी जबकि जम्मू कश्मीर, विदर्भ, बड़ौदा और बंगाल की टीमों के नाम आठ-आठ अंक हैं।
सलामी बल्लेबाज और पिछले मैच के शतकवीर आर्यन जुयाल (26) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जुरेल ने रिंकू के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। 19वें ओवर में 92 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आये रिंकू ने इस दौरान काफी सजगता के साथ बल्लेबाजी की।
जुरेल ने निचले क्रम के बल्लेबाज प्रशांत के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी कर उत्तर प्रदेश को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
युवा तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने 74 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रासिख डार ने अपने 10 ओवर में 102 रन लुटाये।
सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत (60) और शिवालिक शर्मा (30) ने बड़ौदा को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन जितेश शर्मा और प्रियांशु मौलिया के जल्दी आउट होने से उनकी रफ्तार धीमी पड़ गई।
जिशान अंसारी (53 रन पर तीन विकेट) , समीर रिजवी (2/43) और विपराज निगम (67 रन पर दो विकेट) की स्पिन गेंदबाजों की तिकड़ी ने आपस में सात विकेट साझा कर बड़ौदा पर शिकंजा कसे रखा।
कृणाल पंड्या (77 गेंदों पर 82 रन) ने क्रीज पर रहते हुए कुछ उम्मीद जगाए रखी लेकिन 43वें ओवर में उनके आउट होने से बड़ौदा की हार लगभग तय हो गयी।
ग्रुप के अन्य मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 69 रन पर तीन विकेट जबकि मुकेश कुमार ने 59 रन पर पांच विकेट लिये जिससे बंगाल ने चंडीगढ़ को 14 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराया।
मनन वोहरा की 122 रन की पारी के बावजूद चंडीगढ़ की टीम 48.2 ओवर में 319 रन पर आउट हो गयी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक पोरेल ने 84 गेंद में 106 रन की पारी से बंगाल पर दबाव हावी नहीं होने दिया।
विदर्भ ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। अमन मोखाडे (125 गेंदों पर 139 रन) और मध्यक्रम के बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (108 गेंदों पर 114 रन) की शतकीय पारियों ने टीम का काम आसान कर दिया।
इससे पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज यावर हसन के 79 रन के योगदान से जम्मू कश्मीर ने नौ विकेट पर 311 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



