गुजरात जायंट्स पर तमिल थलाइवाज की जीत में चमके कंडोला

गुजरात जायंट्स पर तमिल थलाइवाज की जीत में चमके कंडोला

गुजरात जायंट्स पर तमिल थलाइवाज की जीत में चमके कंडोला
Modified Date: October 30, 2024 / 09:34 pm IST
Published Date: October 30, 2024 9:34 pm IST

हैदराबाद, 30 अक्टूबर (भाषा) नरेंद्र कंडोला के 15 अंक की मदद से तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में बुधवार को यहां गुजरात जायंट्स को 44-25 से शिकस्त दी।

मौजूदा सत्र में थलाइवाज की तीसरी जीत में साहिल गुलिया और सचिन ने भी पांच-पांच अंक के साथ शानदार योगदान दिया।

गुजरात की टीम के लिए गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा सात अंक जुटाये।

 ⁠

मैच का पहला हाफ काफी रोमांचक रहा और शुरुआती 10 मिनट के खेल के बाद तमिल थलाइवाज के पास दो अंक की मामूली बढ़त थी। टीम ने मध्यांतर तक बढ़त 18-14 की।

तमिल थलाइवाज ने  दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स को दो बार ऑल आउट कर मैच पर पूरा दबदबा कायम किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में