Kane Williamson is out of IPL due to serious injury

पहली जीत के बाद ही गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, जानें क्या है वजह

Kane Williamson is out of IPL due to serious injury

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 03:01 PM IST, Published Date : April 1, 2023/1:16 pm IST

अहमदाबाद : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का आईपीएल में मौजूदा सत्र में आगे खेलना संदिग्ध है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के पहले मैच में दाहिने घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए थे । 32 वर्ष के विलियमसन को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी । उनकी चोट की गंभीरता के बारे में अभी पता नहीं है लेकिन लगता है कि चोट मामूली नहीं है।

Read More : “साईं श्री सम्मान” अवार्ड से सम्मानित हुए सुप्रसिद्ध सिंगर नितिन दुबे, संगीत के क्षेत्र में मिल चुके हैं कई सम्मान 

विलियमसन को रूतुराज गायकवाड़ का छक्का बचाते हुए सीमारेखा के पास गिरने से चोट लगी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वह मैदान पर नहीं लौटे । मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा था ,‘‘ उन्हें घुटने में चोट लगी है लेकिन चोट की गंभीरता के बारे में मुझे पता नहीं है । और यह भी नहीं पता है कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। मैने अभी उन्हें मैसेज भेजा है। उनका स्कैन कराया जा रहा है और इसके बाद ही हमें पता चल सकेगा।’’

Read More : गर्मी को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में रहेगी सबसे ज्यादा तपिश, इतना रह सकता  है तापमान 

आकलैंड में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की चोट टीम के लिये करारा झटका है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें नहीं पता कि उसे कितनी गहरी चोट लगी है । उसका चेकअप किया जा रहा है जिसके बाद ही पता चल सकेगा । किसी को भी चोटिल होते देखना अच्छा नहीं है । यह उसके और हमारे लिये भी करारा झटका है ।’’