Karnataka Bulldozers beat Bengal Tigers by 8 wickets

कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया, किच्चा सुदीप ने साबित की बादशाहत…

कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया : Karnataka Bulldozers beat Bengal Tigers by 8 wickets, Kiccha Sudeep proved his kingship...

Edited By :   Modified Date:  February 18, 2023 / 11:32 PM IST, Published Date : February 18, 2023/11:32 pm IST

रायपुर : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानी सीसीएल 2023 आयोजन पहली बार रायपुर शहर में आज से आयोजित किया गया जिसमें भोजपुरी दबंग के साथ साथ देश भर की तमाम फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का जमावड़ा काल से ही लगने लगा। 2 दिवसीय सारे मैच में लगभग 100 से भी अधिक एक्टर सीसीएल में एक साथ रायपुर के स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Read more : आतिशबाजी के साथ हुआ राजिम माघी पुन्नी मेला का भव्य समापन, सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्री हुए शामिल

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन सालों से हो रहा है लेकिन रायपुर में इस बार यह 18 एवं 19 फरवरी को आखरी दिन होगा । इस लीग का पहला मुकाबला 18 तारीख को कर्नाटका बोल्डोजर वर्सेस बंगाल टाइगर के बीच खेला गया जिसमें कर्नाटका बोल्डोजर ने 8 विकेट से मैच जीता ।

Read more : श्वेता शर्मा का ये वीडियो भूल से भी न देंखें परिवार के बीच में, वरना होना पड़ेगा शर्मिंदा, दिखाया बोल्ड अवतार

सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग मैच मुख्य आकर्षण सांसद मनोज तिवारी , सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ , लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद, सोहेल खान , रितेश देशमुख , प्रवेश लाल यादव के साथ बहुत सारी ब्रांड एंबेसडर एक्ट्रेस भी इस लीग के दौरान नजर आएंगे। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी जिनमें शीर्ष चार टीमों के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से पहले ग्रुप चरण के मुकाबलों में कुल 16 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएग