प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के लिये कर्नाटक तैराकी संघ का 15 लाख रुपये का राहत पैकेज

प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के लिये कर्नाटक तैराकी संघ का 15 लाख रुपये का राहत पैकेज

प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के लिये कर्नाटक तैराकी संघ का 15 लाख रुपये का राहत पैकेज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: September 17, 2020 12:15 pm IST

बेंगलुरू, 17 सितंबर (भाषा) कर्नाटक तैराकी संघ ने घोषणा की कि वह राज्य के प्रशिक्षकों और तरणताल कर्मचारियों के लिये 15 लाख रुपये का तीन महीने वित्तीय राहत कोष उपलब्ध कराएगा।

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले छह महीने से तरणताल बंद पड़े हैं तथा प्रशिक्षक और कर्मचारी वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे हैं।

कर्नाटक तैराकी संघ (केएसए) ने इसे भारत में किसी राज्य तैराकी संघ का अपनी तरह का पहला प्रयास बताया। उसने कहा कि वह ‘केएसए केयर्स’ के जरिये जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता देगा।

 ⁠

संघ ने कहा कि उसने अगस्त में कर्नाटक में 250 प्रशिक्षकों और तरणताल कर्मचारियों को 5.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘पद, प्रदर्शन और लॉकडाउन के समय के वेतन के अनुरूप प्रत्येक को प्रतिमाह 10000, 5000, 3000 और 1500 रुपये दिये गये।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में