कार्तिकेयन ने गुजराती को हराकर उलटफेर किया, कीमर पहले खिताब के करीब

कार्तिकेयन ने गुजराती को हराकर उलटफेर किया, कीमर पहले खिताब के करीब

कार्तिकेयन ने गुजराती को हराकर उलटफेर किया, कीमर पहले खिताब के करीब
Modified Date: August 13, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: August 13, 2025 9:31 pm IST

चेन्नई, 13 अगस्त (भाषा) ग्रैंडमास्टर एम कार्तिकेयन ने बुधवार को चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स के सातवें दौर में हमवतन विदित गुजराती को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की जबकि जर्मनी के ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर ने खिताब की दौड़ में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

कार्तिकेयन ने काले मोहरों से खेलते हुए गुजराती पर जीत दर्ज की जबकि कीमर ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अवॉन्डर लियांग पर शानदार जीत की बदौलत बढ़त हासिल की।

अर्जुन एरिगैसी को नीदरलैंड के स्टार अनीश गिरी ने ड्रॉ पर रोका। दो दौर बचे हैं। एरिगैसी अपनी अहम बाजी में गुजराती से भिड़ेंगे।

 ⁠

मास्टर्स में अन्य मुकाबलों में ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने ग्रैंडमास्टर रे रॉबसन को हराया जबकि ग्रैंडमास्टर जॉर्डन वैन फॉरेस्ट और ग्रैंडमास्टर वी प्रणव ने अंक बांटे।

चैलेंजर्स में ग्रैंडमास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष को हराकर संयुक्त बढ़त बनाए हैं जबकि एम प्रणेश ने भी ग्रैंडमास्टर आर वैशाली को हराकर शीर्ष पर अपनी जगह बनाए रखी।

ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु पुराणिक को ग्रैंडमास्टर आर्यन चोपड़ा ने ड्रॉ पर रोका।

अन्य बाजियों में आईएम हर्षवर्धन जीबी ने ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को हराया और ग्रैंडमास्टर पा इनियान ने ग्रैंडमास्टर अधिबन भास्करन के साथ अंक बांटे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में