करूण नायर की उम्दा पारी से विदर्भ के 460 रन

करूण नायर की उम्दा पारी से विदर्भ के 460 रन

करूण नायर की उम्दा पारी से विदर्भ के 460 रन
Modified Date: February 24, 2024 / 07:53 pm IST
Published Date: February 24, 2024 7:53 pm IST

नागपुर, 24 फरवरी ( भाषा ) करूण नायर के 90 रन की मदद से विदर्भ ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को 460 रन बनाये ।

अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 261 रन से आगे खेलते हुए विदर्भ ने नायर की पारी के दम पर बड़ा स्कोर बनाया ।

जवाब में कर्नाटक ने दो विकेट पर 98 रन बना लिये थे । रविकुमार समर्थ 43 और निकिन जोस 20 रन बनाकर खेल रहे थे । कर्नाटक की टीम अभी भी विदर्भ से 362 रन पीछे है ।

 ⁠

विदर्भ ने अक्षय वाडकर (16) का विकेट सुबह जल्दी गंवा दिया । मोहित काले (16) को हार्दिक राज ने आउट किया । इसके बाद नायर और आदित्य सरवटे (26) ने 55 रन जोड़े । सरवटे को वी कावेरप्पा ने आउट किया जिन्होंने 99 रन देकर चार विकेट लिये ।

कावेरप्पा ने ही नायर को भी आउट किया जो अपने 19वें प्रथम श्रेणी शतक से दस रन से चूक गए ।

कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल (0) का विकेट गंवा दिये जब स्कोर बोर्ड पर चार ही रन टंगे थे । केवी अनीश (34) को यश ठाकुर ने पवेलियन भेजा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में