करुण नायर के नाबाद शतक से कर्नाटक के आठ विकेट पर 268 रन
करुण नायर के नाबाद शतक से कर्नाटक के आठ विकेट पर 268 रन
चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 152 रन की लाजवाब पारी खेली जिससे तमिलनाडु ने मध्यक्रम लड़खड़ाने के बावजूद जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच में गुरुवार को यहां आठ विकेट पर 268 रन बनाये।
नायर पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे थे लेकिन वह सही समय पर फॉर्म में लौटे। उन्होंने कर्नाटक के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरने के बाद रवि कुमार समर्थ (45) के साथ दूसरे विकेट के लिये 98 रन की साझेदारी की।
नायर ने अब तक 267 गेंदों का सामना करके 21 चौके और एक छक्का लगाया है।
ग्रुप सी के एक अन्य मैच में पुदुच्चेरी ने पारस डोगरा के नाबाद 107 रन की मदद से रेलवे के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 284 रन बनाये। डोगरा के अलावा नयन श्याम ने 49 और कप्तान डी रोहित ने 41 रन का योगदान दिया।
डोगरा ने अब तक 168 गेंदें खेलकर 10 चौके और एक छक्का लगाया है। रेलवे की तरफ से राहुल शर्मा ने तीन विकेट लिये हैं।
भाषा
पंत नमिता
नमिता

Facebook



