एडीलेड, 12 जनवरी (एपी) पांचवीं वरीय दारिया कसातकिना ने 12वें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की पूर्व विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 7-6 से हराकर एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नौंवी वरीय पौउला बाडोसा ने बिट्रिज हदाद माइया को 7-6, 7-5 से हराया जिससे वह भी अगले दौर में पहुंच गयी हैं और वह कसातकिना के सामने होंगी जो उनके खिलाफ पिछले तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी हैं।
कसातकिना की क्वितोवा पर यह पहली जीत थी। दोनों 2018 में क्लेकोर्ट पर एक दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें क्वितोवा ने 6-4, 6-0 से जीत हासिल की थी।
एपी नमिता मोना
मोना