कीन के गोल से यूवेंटस जीता, चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब

कीन के गोल से यूवेंटस जीता, चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब

कीन के गोल से यूवेंटस जीता, चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: April 26, 2022 10:32 am IST

रेगियो एमीलिया (इटली), 26 अप्रैल (एपी) मोइस कीन के 89वें मिनट में दागे गोल की बदौलत यूवेंटस ने सोमवार को यहां सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सासुओलो को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में क्वालीफाई करने का अपना दावा मजबूत किया।

स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे कीन ने अंतिम लम्हों में गोलकीपर के पैरों के बीच से गेंद को गोल में पहुंचाकर यूवेंटस को जीत दिलाई।

सासुओलो को 38वें मिनट में जियाकोमो रास्पाडोरी ने बढ़त दिलाई थी लेकिन पाउलो डाइबाला (45वें मिनट) ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।

 ⁠

इस जीत से चौथे स्थान पर चल रहे यूवेंटस और तीसरे स्थान पर चल रहे नेपोली के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर रह गया है। टीम ने हालांकि पांचवें स्थान पर चल रहे रोमा पर आठ अंक की मजबूत बढ़त बना ली है। सत्र में अब सिर्फ चार मैच बचे हैं। लीग में शीर्ष पर रहने वाली चार टीम चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में