कीनिया की जेपचिरचिर ने महिला हाफ मैराथन में अपने विश्व रिकार्ड में सुधार किया
कीनिया की जेपचिरचिर ने महिला हाफ मैराथन में अपने विश्व रिकार्ड में सुधार किया
ग्डिनिया (पोलैंड), 17 अक्टूबर (एपी) कीनिया की पेरेज जेपचिरचिर ने शनिवार को महिला हाफ मैराथन में अपने विश्व रिकॉर्ड का में सुधार करते हुए एक घंटा पांच मिनट और 16 सेकंड का समय निकाला।
इस 27 साल की धाविका ने यहां आयोजित विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में अपने रिकार्ड में 18 सेकेंड का सुधार किया।
इससे पहले पांच सितंबर को उन्होंने प्राग में आयोजित हाफ मैराथन में एक घंटा पांच मिनट और 34 सेकेंड का समय लिया था।
एपी आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



