कोच्चि, सात फरवरी (भाषा) एड्रियन लुना और राहुल केपी के गोल के दम पर केरल ब्लास्टर्स एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में मंगलवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चेन्नइयिन एफसी को 2-1 से हराकर प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
अब्देनासेर एल ख्याति ने मैच के दूसरे मिनट में ही चेन्नइयिन का खाता खोल दिया। मैच के पहले हाफ में 38वें मिनट में लुना के गोल से केरल की टीम ने वापसी की जबकि दूसरे हाफ में राहुल के गोल (64वें मिनट में) से टीम ने बढ़त हासिल कर दी जो आखिर तक बरकरार रही।
इस जीत के बाद केरल ब्लास्टर्स की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम के नाम 17 मैचों में 10 जीत से 31 अंक है। वहीं इस हार से चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। चेन्नइयिन एफसी के 17 मैचों में चार जीत, छह ड्रा और सात हार से 18 अंक हैं।
भाषा आनन्द पंत
पंत