केरला ब्लास्टर्स एफसी की चेन्नइयन एफसी पर लगातार दूसरी जीत

केरला ब्लास्टर्स एफसी की चेन्नइयन एफसी पर लगातार दूसरी जीत

केरला ब्लास्टर्स एफसी की चेन्नइयन एफसी पर लगातार दूसरी जीत
Modified Date: January 30, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: January 30, 2025 10:24 pm IST

चेन्नई, 30 जनवरी (भाषा) केरला ब्लास्टर्स एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में गुरुवार को यहां चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराया, जो उसकी वर्तमान सत्र में अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है।

केरला ब्लास्टर्स एफसी की जीत में स्पेनिश स्ट्राइकर जेसुस जिमेनेज ने तीसरे, राइट विंगर कोरू सिंह ने पहले हाफ की इंजरी टाइम और घाना के मिडफील्डर क्वामे पेप्राह ने 56वें मिनट में गोल किए। स्थानापन्न फॉरवर्ड विंसी बर्रेटो ने चेन्नइयन एफसी के लिए दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में गोल करके हार का अंतर कम किया।

इस हार के बावजूद चेन्नइयन एफसी 19 मैचों में चार जीत, छह ड्रा और नौ हार से 18 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं केरला ब्लास्टर्स एफसी 19 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और नौ हार से 24 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर बरकरार है।

 ⁠

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 24वां मुकाबला था और केरला ब्लास्टर्स एफसी ने आठवीं बार जीत हासिल की है जबकि चेन्नइयन एफसी ने सात मैच जीते हैं। नौ मैच ड्रा रहे हैं। इन दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में