केतन चावला ने मलकीत सिंह को हराया |

केतन चावला ने मलकीत सिंह को हराया

केतन चावला ने मलकीत सिंह को हराया

केतन चावला ने मलकीत सिंह को हराया
Modified Date: May 7, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: May 7, 2025 8:44 pm IST

मुंबई, सात मई (भाषा) केतन चावला ने बुधवार को यहां एनएससीआई बॉल्कलाइन स्नूकर प्रतियोगिता के राउंड 32 में मलकीत चावला को हराकर उलटफेर किया।

चावला ने 2-3 से पिछड़कर वापसी करते हुए 5-3 से जीत दर्ज की।

रेलवे के मोहम्मद हुसैन खान ने गौरव जयसिंघानी को 5-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। ई पांडुरंगईया और हिमांशु जैन ने भी अपने मैच जीते।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

लेखक के बारे में