Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए आज के लेटेस्ट रेट्स
Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए आज के लेटेस्ट रेट्स
(Gold Silver Price Today, Image Credit: ANI News)
- 24 कैरेट सोना ₹563 सस्ता होकर ₹97,971 पर पहुंचा।
- चांदी ₹140 की गिरावट के साथ ₹1,09,810 प्रति किलो पर आई।
- सोना ऑल टाइम हाई ₹1,00,533 से अब तक ₹2,562 गिरा।
नई दिल्ली: Gold Silver Price Today, शुक्रवार, 01 अगस्त को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 563 रुपय प्रति 10 ग्राम फिसलकर 97,971 रुपये पर आ गया। वहीं, चांदी भी 140 रुपये प्रति किलो टूटकर 1,09,810 रुपये की कीमत पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,13,104 रुपये प्रति किलो हो गई है।
सोने-चांदी के भाव कल क्या था?
इससे पहले गुरुवार को सोना 98,534 रुपये और चांदी 1,09,950 रुपये पर बंद हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में गोल्ड ने 1,00,533 रुपये के ऑल टाइम हाई को छुआ था, जिससे अब तक यह 2,562 रुपये सस्ता हो चुका है। इसी प्रकार चांदी 23 जुलाई 2025 को 1,15,850 रुपये प्रति किलो के हाई स्तर पर था, लेकिन अब तक चांदी 6,040 रुपये फिसल चुकी है।
अन्य कैरेट के सोने की कीमत
वहीं, अगर अन्य कैरेट गोल्ड की बात करें तो शुक्रवार को 23 कैरेट गोल्ड 560 रुपये की गिरावट के साथ 97,579 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि जीएसटी समेत इसका रेट 1,00,506 रुपये हो गया है। 22 कैरेट गोल्ड अब 516 रुपये घटकर 89,741 रुपये हो गया है, यह जीएसटी जोड़ने के बाद 92,433 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 18 कैरेट सोने की कीमत 423 रुपये फिसलकर 73,478 रुपये हो गई है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 75,682 रुपये हो चुकी है। जबकि, 14 कैरेट सोना 59,032 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है।
इस साल सोने-चांदी के भाव कितने बढ़े?
जुलाई में महीने में सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल दर्ज की गई। इस दौरान सोना 2,085 रुपये और चांदी में 4,440 रुपये तक की तेजी आई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोना 22,231 रुपये और चांदी 23,793 रुपये तक महंगी हो चुकी है। बता, दें कि IBJA रोजाना दिन में दो बार हाजिर रेट्स जारी करता है, जो स्थान विशेष पर 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक अंतर हो सकता है।

Facebook



