खेलो इंडिया : हर्षबर्धन, अस्मिता ने भारोत्तोलन में पहले दिन राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाया

खेलो इंडिया : हर्षबर्धन, अस्मिता ने भारोत्तोलन में पहले दिन राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाया

खेलो इंडिया : हर्षबर्धन, अस्मिता ने भारोत्तोलन में पहले दिन राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाया
Modified Date: May 10, 2025 / 08:52 pm IST
Published Date: May 10, 2025 8:52 pm IST

पटना, 10 मई ( भाषा) हर्षवर्धन साहू और अस्मिता धोने ने खेलो इंडिया युवा खेल 2025 में भारोत्तोलन स्पर्धा के पहले दिन रिकॉर्ड प्रदर्शन किया ।

ओडिशा के गंजम जिले के खेलो इंडिया खिलाड़ी साहू ने लड़कों के 49 किलो वर्ग में दो राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाये ।

बाईस मई को 16 वर्ष के होने जा रहे साहू ने क्लीन और जर्क और समग्र भार में क्रमश: 115 और 203 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाया । उन्होंने स्नैच में 88 किलो वजन उठाया ।

 ⁠

पिछले रिकॉर्ड झारखंड के बाबूलाल हेमब्रोम के नाम थे ।

आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पदकों की हैट्रिक लगाने वाली 16 वर्ष की ज्योशना साबर ने लड़कियों के 40 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

वहीं महाराष्ट्र की अस्मिता धोने और उत्तर प्रदेश की मानसी चामुंडा ने लड़कियों के 49 किलो वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और समग्र भारवर्ग में नये राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाये ।

महाराष्ट्र 27 स्वर्ण, 21 रजत और 24 कांस्य समेत 72 पदक लेकर शीर्ष पर है ।

कर्नाटक दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान तीसरे, मध्यप्रदेश चौथे और पंजाब पांचवें स्थान पर है ।

दिल्ली की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाज नाम्या कपूर ने मध्यप्रदेश की अंजलि भागवत को एक अंक से हराकर स्वर्ण पदक जीता । वहीं असम के प्रियांशु भट्टाचार्य ने लड़कों के वर्ग में बाजी मारी ।

मेजबान बिहार सेपक टेकरॉ के दोनों फाइनल हार गया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में