Khushdil Shah Fight with Audience: मैच के दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान के क्रिकेटर को पीटा? रेलिंग से कूदकर पहुंचे थे पंगा लेने
Khushdil Shah Fight with Audience: मैच दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान क्रिकेटर को पीटा? रेलिंग से कूदकर पहुंचे थे पंगा लेने | Khushdil Shah Fight Video
Khushdil Shah Fight with Audience: मैच दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान क्रिकेटर को पीटा? Image Source: X
- खुशदिल शाह मैदान पर दर्शकों से उलझे
- न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे 43 रन से जीता
- ब्रैसवेल को मिला मैन ऑफ द मैच
नई दिल्ली: Khushdil Shah Fight Video पाकिस्तानी टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। दोनों देशों के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। लेकिन मैच के दौरान मैदान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुशदिल शाह दर्शकों के बीच पहुंच गए। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानें।
Khushdil Shah Fight Video सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि खुशदिल दर्शकों से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर और कुछ सुरक्षाकर्मी खुशदिल शाह को रोकते नजर आ रहे हैं। लेकिन खुशदिल शाह उनके रोकने से भी नहीं रुक रहे हैं। बताया जा रहा है कि दर्शकों ने कुछ टिप्पणी की थी। इसके बाद खुशदिल शाह खुद को रोक नहीं पाए और दर्शकों से उलझ गए।
बता दें कि इससे पहले भी खुशदिल शाह के साथ न्यूजीलैंड में विवाद हो चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सिरीज के दौरान उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। तब खुशदिल शाह ने बल्लेबाजी करते वक्त कीवी गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मारी थी। उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी मिले थे।
तीसरे वनडे में खुशदिल शाह को खेलने का मौका नहीं मिला था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यह मैच 42-42 ओवरों का खेला गया। न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 264 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने 43 रन से मैच जीता और सिरीज पर भी कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ब्रैसवेल ने 59 रन बनाए और 39 रन देकर एक विकेट लिया। बेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया। उन्होंने 10 विकेट लिए।

Facebook



