केआईडब्ल्यूजी 2026: हरियाणा फिगर स्केटिंग में दो स्वर्ण से शीर्ष पर

केआईडब्ल्यूजी 2026: हरियाणा फिगर स्केटिंग में दो स्वर्ण से शीर्ष पर

केआईडब्ल्यूजी 2026: हरियाणा फिगर स्केटिंग में दो स्वर्ण से शीर्ष पर
Modified Date: January 21, 2026 / 07:53 pm IST
Published Date: January 21, 2026 7:53 pm IST

लेह (लद्दाख), 21 जनवरी (भाषा) हरियाणा ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेल (केआईडब्ल्यूजी) 2026 के पहले दिन बुधवार को फिगर स्केटिंग स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जबकि उत्तराखंड और केरल ने एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

खेलों के 2026 के लद्दाख चरण में फिगर स्केटिंग ने पदार्पण किया। केआईडब्ल्यूजी के पहले चार पदकों का फैसला फिगर स्केटिंग स्पर्धाओं से हुआ।

हरियाणा पदक तालिका में पांच पदक के साथ शीर्ष पर है जिसमें दो स्वर्ण के अलावा एक रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।

 ⁠

आइस हॉकी लद्दाख का पसंदीदा खेल है और इसने दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा। लद्दाख और आईटीबीपी के बीच पुरुषों का ग्रुप बी मैच बहुत रोमांचक था। मेजबान लद्दाख ने इसमें 3-1 से जीत हासिल की।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में